
सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी को लेकर नहीं खास इंतजाम….फायर सेफ्टी को लेकर किया जा रहा सुधार–सीएचएमओ……
बिलासपुर–भीषण गर्मी के साथ आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बीते 10 दिनों में शहर में अलग-अलग स्थानों पर चार आगजनी की घटना सामने आ गईं हैं। इन घटनाओं के बाद खासकर सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी को लेकर गम्भीर सवाल उठने लगे हैं।शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर फायर एक्सटिंग्विशर धूल खा रहे हैं तो कहीं जर्जर बिजली के तार और खुले डिब्बे शॉर्ट सर्किट के खतरे को न्योता दे रहे हैं।
यही हाल जिला अस्पताल का है, जहां अगर समय रहते आग पर काबू न पाया गया तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।लखनऊ के एक अस्पताल में हाल ही में हुई आगजनी की घटना ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। इसी कड़ी में बिलासपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स का रियलिटी चेक किया गया, जहां 2023 में एक बड़ी आगजनी की घटना घट चुकी है। इसके बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था तो बढ़ाई गई, लेकिन आज भी कई अग्निशामक यंत्र निष्क्रिय हाल में पाए गए। सीएमएचओ प्रमोद तिवारी ने कहा कि, फायर सेफ्टी को लेकर सुधार की दिशा में काम किया जा रहा है, लेकिन कुछ खामियां अभी भी हैं, जिन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा।