
धरमलाल कौशिक पहुंचे गाँव-गाँव….. दिलाया पक्के मकान का अधिकार…..
बिलासपुर– पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2025-26 के अंतर्गत चलाए जा रहे “मोर दुआर – सायं सरकार” अभियान के अंतर्गत विकासखंड पथरिया की ग्राम पंचायत बावली और दगोरी में आयोजित आवास प्लस सर्वेयर कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
ग्राम बावली की अमरीता बाई विश्वकर्मा और ज्योति देवार समेत कई ऐसे ग्रामीण, जो अब तक आवास योजना से वंचित थे, उनके विवरण को मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किया गया।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह महाभियान छत्तीसगढ़ के ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान करने का प्रयास है, जिन्हें अब तक किसी भी सरकारी योजना के तहत पक्का मकान नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि कोई भी परिवार कच्चे मकान में न रहे, और सभी को पक्के आवास की सुविधा प्राप्त हो।