
डायरिया को लेकर स्वास्थ अमला अलर्ट…..गर्मी और बीमारी को लेकर साफ पानी पीने की अपील….
बिलासपुर–नगर निगम क्षेत्र के मंगला इलाके में हाल ही में डायरिया के 25 मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। गर्मी के मौसम में डायरिया के मामलों में अचानक बढ़ोतरी से चिंता की लहर दौड़ गई है। यह पहली बार नहीं है, बीते साल रतनपुर क्षेत्र में भी इसी तरह के हालात देखने को मिले थे। मंगला की ताजा घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए प्रभावित इलाके में सर्वे और जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, शहर ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उल्टी-दस्त के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। विभाग ने लोगों को साफ-सुथरा पानी पीने और खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दी है। संभावित हालात से निपटने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है और आपातकालीन व्यवस्था को सक्रिय किया गया है। स्वास्थ्य विभाग बीमारी की जड़ तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है ताकि हालात पर जल्द काबू पाया जा सके।