
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना: 775 श्रद्धालु विशेष ट्रेन से रवाना….धार्मिक यात्रा का शुभारंभ….. बिलासपुर से पुरी के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना…..
बिलासपुर–मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत 775 यात्रियों का पहला जत्था आज गुरुवार को रेलवे स्टेशन बिलासपुर से विशेष ट्रेन से रवाना हुआ। भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला व मेयर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 24 अप्रैल को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क दर्शन के लिए बिलासपुर जिले के 381, मुंगेली जिले के 183 और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के 211 सहित कुल 775 चयनित तीर्थयात्री बिलासपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। तीर्थदर्शन यात्रियों के स्पेशल ट्रेन को बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, मेयर पूजा विधानी समेत जनप्रतिनिधियों द्वारा स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस स्पेशल ट्रेन की सभी बोगियां एसी है। ट्रेन में खाने-पीने की चीजों के साथ डॉक्टर की व्यवस्था है, साथ ही तीर्थ स्थानों में ठहरने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।