प्रहार–आत्महत्या के लिये उकसाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर–आत्महत्या के मामले में।कार्रवाई करते हुए थाना तारबाहर पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के तत्काल बाद आरोपी को धमतरी एवं गरियाबंद से गिरफ्तार कर हिरासत में लिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक योगेश निर्मलकर पिता मनोहर लाल निर्मलकर उम्र 25 वर्ष सा. बकमा थाना महासमुंद जिला महासमुंद छ.ग. की मर्ग जांच पर पाया गया कि मृतक योगेश निर्मलकर हल्दी राम रेस्टोरेंट में काम करता था जो दिनांक 19.03.2024 को जहर सेवन कर कर लिया था मृतक योगेश निर्मलकर, हीना निर्मलकर से प्रेम करता था तथा महादेव मंदिर रायपुर में शादी कर लिया था इस बात को लेकर हीना के मामा कन्हैया निर्मलकर मौसा जगत निर्मलकर के द्वारा मृतक को दबाव में डालकर लडकी हीना निर्मलकर को अपने साथ ले गये एवं लडकी से बातचीत करना बंद करा दिये थे आरोपियो द्वारा मृतक को प्रताडित कर रहे थे जिससे मृतक तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था मर्ग जांच पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एफआईआर दर्ज होने के तत्काल बाद थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु थाना तारबाहर से टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान कुरूद जिला धमतरी एवं राजिम जिला गरियाबंद टीम रवाना किया गया आरोपी के घर पुलिस पहुची तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर दौडाकर पकडा गया।पुलिस ने इस मामले में आरोपीः- 1. जगत राम निर्मलकर पिता मिलन राम निर्मलकर 41 साल सा. कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी छ.ग.। 2. कन्हैया उर्फ कनई पिता श्याम लाल हनर्मलकर उम्र 33 साल सा. वार्ड क्रमांक 04 राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद छ.ग इन दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, सउनि उमेश उपाध्याय प्रआर 771 प्रमोद कसेर आर. प्रेम सूर्यवंशी आर. वीरेन्द्र आर्मो का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button