
दिनदहाड़े युवती से मारपीट और पैसे की लूट…..चार बदमाश…..एक युवती और खामोश पुलिसिंग……
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर शहर के तारबाहर थाना क्षेत्र में एक युवती से मारपीट और पैसे की लूटपाट का मामला सामने आया है।
इस घटना के सामने आने के बाद शहर की कानून व्यवस्था पर एक सवालिया निशान लगा दिया।बताया जा रहा की यह घटना 12 खोली रेलवे स्टेशन रोड की है। जहां चार बदमाश बाइक में सवार होकर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिए और घटना के बाद फरार हो गए।वही पुलिस शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाश में जुट गई है।
आपको बताते चले कि सिरगिट्टी की रहने वाली युवती वह अपने घर से सत्रह हजार रुपये लेकर व्यापार विहार स्थित स्टेट बैंक में जमा करने जा रही थी। इसी दौरान वह थान तारबाहर क्षेत्र के बारह खोली के पास पहुंची थी कि अचानक ब्लैक कलर की बाइक में सवार चार युवक पहुंचे और युवती से उससे पैसे छीनने की कोशिश करने लगे। जब युवती ने विरोध किया तो एक युवक ने उसके सिर और कंधे पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और पैसे लेकर फरार हो गए।युवती ने बताया कि, बाइक चलाने वाला युवक सफेद रंग की शर्ट पहना हुआ था।