
हैदराबाद से आए मार्केटिंग मैनेजर की होटल के सेकंड फ्लोर में बने स्विमिंग पुल में डूबने से मौत…..सुरक्षा के अभाव में डूबने से गई जान….होटल मैनेजमेंट की बड़ी चूक….तोरवा पुलिस जुटी जांच में…….
बिलासपुर–शहर की एक नामचीन होटल में हैदराबाद से आए मार्केटिंग मैनेजर की पानी में डूबने से मौत हो गई।जहां तोरवा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।जानकारी के अनुसार ऑनलाइन बुकिंग करके एम जे फारूक हुसैन पिता इमाम हुसैन उम्र 54 वर्ष निवासी जवाहर नगर हैदराबाद जो एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद में कार्यरत है।कंपनी के काम से ऑनलाइन बुकिंग करके गुरुवार 24 अप्रैल की रात लगभग आठ बजे के आस पास तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने पावर हाउस मुख्य मार्ग में स्थित होटल रेड डायमंड के रूम नम्बर 211 में आकर ठहरे।जहां मैनेजर होटल में आने के बाद अपने रूम में कुछ समय रहने के बाद रात लगभग आठ बजकर पंद्रह मिनट में होटल के दूसरी मंजिल में बने स्विमिंग पुल में नहाने चला गया और रात लगभग साढ़े नौ बजे से दस बजे गए और वहीं पानी में डूब गए।
जिसके बाद होटल स्टाफ के द्वारा गेस्ट को तत्काल उपचार के लिए सिम्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया गया।वही घटना की जानकारी लगते ही थाना तोरवा पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर आगे की विवेचना में जुट गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पोस्मार्टम के बाद मृतक के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।फिलहाल पुलिस होटल में हुई मौत को लेकर सभी पहलुओं में जांच कर रही है।वही पुलिस को होटल रेड डायमंड के मैनेजर एस के जहीरुल पिता एस के रफीकऊल उम्र 39 के वर्ष द्वारा सूचना दी गई।
सुरक्षा का अभाव…..
इस घटना के बाद से होटल मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है।सूत्र के हवाले से मिली जानकारी से होटल मैनेजमेंट के द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण ही गेस्ट की मौत हुई है।बताया जा रहा की होटल में बने स्विमिंग पुल में सुरक्षा का अभाव है। सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होने से यह घटना घटी।होटल में बने स्विमिंग पुल में नहाने आए लोगों को देखने और उनकी सुरक्षा के लिए यहां पर लाइफ गार्ड की नियुक्ति नहीं की गई।जिसके कारण यह घटना घटित हुई।लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।यह होटल मैनेजमेंट की बहुत बड़ी चूक है।इस मामले में होटल संचालक और मेनेजमेंट की लापरवाही से एक आदमी की जान चली गई।
प्रशासन की अनदेखी
शहर में बड़े होटलों के आगे प्रशासन भी नतमस्तक है।शहर के अंदर नामचीन रेड डायमंड होटल को प्रशासन के द्वारा स्विमिंग पुल बनाए जाने की अनुमति दी गई है या नहीं ….? या अनुमति देने से पहले और अनुमति देने के बाद क्या प्रशासन ने कभी इस और ध्यान दिया कि जिस होटल में स्विमिंग पुल की अनुमति दी गई वहां पर लाइफ गार्ड के पद में किसी की भर्ती की गई है या नहीं।या समय समय पर प्रशासन के द्वारा होटलों का निरीक्षण कर बरती जाने वाली कमियों को लेकर कोई कार्रवाई की गई,और दिशा निर्दश देकर उन कमियों को पूरी कराई गई हो?ऐसे बहुत से सवाल है निकलकर सामने आ रहे है।
निजी और सरकारी अस्पताल की मिस्ट्री……
सूत्र बता रहे है कि होटल में बने स्विमिंग पुल में गेस्ट की डूबने से मौत के बाद वहां का मेनेजमेंट सकते में आ गया।आनन फानन में होटल मैनेजमेंट गेस्ट को लेकर सीधे पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।इसके बाद होटल मैनेजमेंट पुलिस को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा और गेस्ट के शव को लेकर सीधे से सिम्स अस्पताल ले गए।निजी अस्पताल और फिर सिम्स अस्पताल शव को ले कर जाना संदेह पैदा हो रहा है।वही इस निजी अस्पताल के द्वारा भी यह मुनासिब नहीं समझा गया कि पुलिस को सूचना देकर अवगत करा दिया जाए।
हार्ट अटैक से मौत
हैदराबाद से आए मार्केटिंग मैनेजर की मौत को लेकर हार्ट अटैक की संभावना व्यक्त की जा रही है।फिलहाल अभी तक यह पीएम रिपोर्ट आई नहीं है।लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है।ऐसा बताया जा रहा की मृतक मैनेजर दिल की बीमारी से ग्रसित थे।पिछले साल इनके हार्ट का ऑपरेशन भी हुआ था।
बहरहाल इस मौत के बाद एक बात खुलकर सामने आई कि होटल संचालक,मैनेजमेंट और प्रशासन इन सब ने अपनी जवाबदेही से कन्नी काट रखी है।होटल में बने स्विमिंग पुल से लेकर होटल में आए गेस्ट की मौत ने कई सवालों को जन्म दे रहे है।समय रहते प्रशासन को इस और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।जिससे होटल में फैली अव्यवस्था से घटना की पुनरावृति ना हो और ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से होटल में ठहरने आए गेस्ट या मेहमान को जूझना पड़े।