अंगना में शिक्षा के तहत माताओ का उन्मुखीकरण सम्मेलन हुआ आयोजित.

बिलासपुर–पढ़ाई तिहार , अंगना में शिक्षा के तहत हमारी संस्था सेजस लाला लाजपत राय बिलासपुर में अंगना में शिक्षा के तहत माताओ का उन्मुखीकरण सम्मेलन कराया गया ।इस कार्यक्रम में गर्मी के अवकाश के समय किस प्रकार से अपने बच्चों को गतिविधि के माध्यम से, खेल के माध्यम से ,कहानी के माध्यम से माताएं पढ़ाई करा सकती हैं।

कुछ गतिविधियां माताओ के सामने प्रस्तुत भी कर के बताया गया जिससे माताएं आसानी से अपने बच्चों को घर में ही पढ़ाई से जोड़े रख सकती हैं ।इस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा,श्रीकांत चतुर्वेदी प्रधान पाठक प्राथमिक, शैलेन्द सिन्हा प्रधान पाठक मिडिल ,सरिता सराफ, अनुपमा बाजपाई,करुणा श्री,श्वेता साहू,सावित्री नायक,नरेंद्र सोनवानी, स्वाति ध्रुव, कोमल ठाकुर, भूमि माडेकर के द्वारा माताओ का उन्मुखीकरण किया गया।

माताओं ने भी अपना विचार रखे की वो किस तरह से अपने बच्चो को खेल खेल में पढ़ाते हैं।
सरिता सराफ शिक्षिका के द्वारा बहुत ही अच्छी बात रखी गई की बच्चो को इस गर्मी की छुट्टियों में उनके रुचि के अनुसार डांस, पेंटिंग ,योग , कराटे,मेहंदी सिलाई,कंप्यूटर, कहानी लेखन आदि में बच्चो को लगाए।उन्हें दादी दादा से कहानी सुनना , उनसे बात करना , छोटे छोटे घर के कामों में बच्चो से मदद लेना आदि बाते मांताओ को उनके द्वारा समझाया गया। प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा द्वारा बच्चों को इंग्लिश लर्निंग पर बात रखी गई की घर के माहौल से ही उनके सीखने की क्षमता विकसित होती है।इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 तक के लगभग 150 माताओं का उन्मुखीकरण किया गया।
अंत में आभार प्रदर्शन श्रीकांत चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button