चेतना” अभियान के तहत पुलिस ग्राउंड में आओ संवारे कल अपना समर कैंप का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने किया शुभारंभ…..25 अप्रेल से 1 जून तक खेलो का निःशुल्क प्रशिक्षण….बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने एक पहल…..

बिलासपुर– पुलिस विभाग के द्वारा ‘चेतना – अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर’ अभियान के अंतर्गत ‘आओ संवारे कल अपना’ नामक समर कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के हाथों से पुलिस लाइन स्थित पुलिस मैदान बिलासपुर में किया गया। इस विशेष पहल का उद्देश्य बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में खेल, कला और अनुशासित जीवनशैली से जोड़ना है ताकि वे मोबाइल, नशे और अन्य बुरी आदतों से दूर रहकर मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बन सकें।

इस समर कैंप में बच्चे पूर्णतः निशुल्क अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न खेलों एवं रचनात्मक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

विभिन्न खेल प्रशिक्षकों द्वारा लगातार एक माह तक यह शिविर चलाया जाएगा जिसमे तायक्वांडो/सेल्फ डिफेंस: राजकुमार शर्मा, वॉलीबॉल: राजेंद्र चंद्रा, हैंडबॉल: यशस्वी शर्मा, बैडमिंटन: कमल एवं लक्ष्मी पांडेय, फुटबॉल व रनिंग: किशन सिंह, योगा: लिली सिंह ठाकुर, जुम्बा: शिवानी सिंह, पेंटिंग एवं क्राफ्ट आर्ट: सूची प्रधान, पीटी व अन्य खेल: श्रीनिवासन नायर, तुलाराम सोनी, ऋषभ हड़लेस्कर प्रशिक्षक रहेंगे।

वाटर कूलर

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऑफ क्वींस की अध्यक्ष मनीषा जायसवाल एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों के लिए वाटर कूलर व फिल्टर लगाए गए, जिनका उद्घाटन एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा किया गया। गर्मी में बच्चों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना इस प्रयास का उद्देश्य है।कार्यक्रम में विश्वास सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर समाज को जागरूक किया।

खिलाड़ियों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुके खिलाड़ियों और कैंप में भाग ले रहे होनहार बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा अनेक प्रतिभाशाली बच्चे शामिल थे।

कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) ने बच्चों के साथ हैण्डबॉल और वॉलीबॉल खेल कर की समर कैम्प की शुरुआत तदुपरांत एएसपी (ग्रामीण) अर्चना झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के सभी चेतना मित्र समाजसेवियों की उपस्थिति सराहनीय रही । कार्यक्रम में एएसपी (शहर)राजेंद्र जायसवाल, डीएसपी लाइन: मंजुलता केरकेट्टा, एसडीओपी बिल्हा: अनीता मिंज, सीएसपी सिविल लाइन: निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा: सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी: रोशन आहूजा, रक्षित निरीक्षक: भूपेंद्र गुप्ता, टीआई सरकंडा: नीलेश पांडेय, टीआई तारबाहर: कृष्णचंद सिदार एवं अन्य पुलिस अधिकारी व लगभग 250 बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे ।इस पहल की सभी अभिभावकों, नागरिकों और बच्चों द्वारा सराहना की गई और कार्यक्रम को बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम बताया गया।

प्रशिक्षण हेतु समय:
सुबह: 6:00 बजे से 8:00 बजे तक
शाम: 5:00 बजे से 7:00 बजे तक
स्थान: पुलिस ग्राउंड, बिलासपुर

पंजीकरण हेतु संपर्क करें:
तुलाराम सोनी: 8349389111
ऋषभ हड़लेस्कर: 7777887155

Related Articles

Back to top button