
एनएसएस प्रभारी दिलीप झा समेत आठ अन्य कोऑर्डिनेटरों और एनएसएस के एक लीडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर ईंद के दिन कैंप में जबरन नमाज पढ़ाए जाने के मामले में पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।आपको बताते चले कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस छात्रों का कोटा क्षेत्र के शिवतराई में कैंप का आयोजन किया गया था।जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को ले जाया गया था।कैम्प के दौरान ईद का त्यौहार आ गया जिसमें इस कैंप में चार मुस्लिम छात्रों के साथ सभी अन्य हिंदू छात्रों को दबाव बनाते हुए नमाज पढ़वाया गया।जिसके बाद एनएसएस कैंप में गए हिंदू छात्रों ने अपनी पहचान छिपा कर कोनी थाना में इस मामले की शिकायत दी।शिकायत के बाद यह मामला बड़ी तेजी से तुल पकड़ा और हिंदू संगठन के साथ एबीवीपी के लोग विश्वविद्यालय का घेराव कर कार्रवाई की मांग करने लगे।
जिसके बाद विश्व विद्यालय प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर फेक्ट फाइंडिंग का गठन किया गया।जिसके बाद कोनी थाना में हुई शिकायत के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने भी जांच टीम बनाकर पूरे मामले की सूक्ष्मता के साथ जांच का आदेश दिया।पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जांच रिपोर्ट आने पर प्रबंधन ने सभी को –आर्डिनेटरों को सस्पेंड कर दिया।रिपोर्ट में NSS कैंप में ईद के दिन 154 हिन्दू छात्रों को जबरिया नमाज पढ़ने दबाओ डालने का मामला स्पष्ट होने पर पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए। एनएसएस कैंप प्रभारी दिलीप झा सहित आठ कार्डिनेटर और एक एनएसएस छात्र लीडर के खिलाफ मामला कायम करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।पुलिस ने इन सब के खिलाफ धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर एफआईआर कायम की।