
जीआरए इंटरनेशनल स्कूल में भव्य समर क्लास का आयोजन…
सरगुजा अम्बिकापुर–जीआरए इंटरनेशनल स्कूल में समर क्लास का आयोजन किया गया।जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सुनील अग्रवाल,रवि अग्रवाल, और सौरभ अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के द्वारा समर क्लास में भाग ले रहे प्रतिभाशाली छात्रों के हुनर और समर्पण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने खेल, नृत्य, संगीत और कला जैसी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्रों ने न केवल नए कौशल सीखे, बल्कि आत्मविश्वास में भी उल्लेखनीय वृद्धि की।
विशेष रूप से उदयपुर से आए अभिभावक प्रतिनिधि निरंजन सिंह और लखनपुर से आए शैलेंद्र गुप्ता ने विद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से छात्रों के सर्वांगीण विकास में अत्यधिक मदद मिलती है।
समापन अवसर पर विद्यालय के निदेशक मंडल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जीआरए इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना लखनपुर क्षेत्र में ज्ञान, विज्ञान और निर्माण की सशक्त अवधारणा को साकार करने हेतु की गई थी। भविष्य में भी विद्यालय इसी विचारधारा के साथ छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा और सर्वांगीण विकास का मंच प्रदान करता रहेगा।उक्त कार्यक्रम को विद्यालय के निदेशक मंडल — कौशल्या अग्रवाल,राम प्रताप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीतू अग्रवाल, सचिव अजीत अग्रवाल, एवं जयराम मिश्र के कुशल निर्देशन में संपन्न कराया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंश अग्रवाल और आशी अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।