
बिजली बिल में पारदर्शिता की नई पहल: बिलासपुर में तेज रफ्तार से लग रहे स्मार्ट मीटर…मोर बिजली’ एप से उपभोक्ताओं को मिली बिजली बिल पर पूरी नजर…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल द्वारा प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोरों पर है। बिलासपुर जिले में भी इस योजना के तहत तेजी से मीटर बदले जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर और पारदर्शी सेवाएं मिल सकें। स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडिंग में आ रही समस्याएं काफी हद तक खत्म हो गई हैं और बिजली बिलों में भी पारदर्शिता आई है।नए स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को “मोर बिजली” एप के माध्यम से हर 15 मिनट और 30 मिनट में अपनी बिजली खपत की जानकारी देखने की सुविधा देते हैं।
इसके अलावा, पूरे दिन की कुल बिजली खपत का विस्तृत ब्योरा भी एप पर उपलब्ध है। इससे उपभोक्ताओं को न केवल अपनी बिजली उपयोग पर नजर रखने में आसानी हो रही है, बल्कि उन्हें अपने बिलों की सटीकता पर भी भरोसा बढ़ा है।बिलासपुर संभाग के तीन जिलों में लगभग चार लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से एक लाख से अधिक मीटरों की स्थापना का कार्य पूरा हो चुका है। शेष मीटर भी जल्द लगाए जाएंगे। विद्युत विभाग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिना किसी गड़बड़ी के सही रीडिंग और निष्पक्ष बिल प्रदान करना है, जिसमें स्मार्ट मीटर अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिले के उपभोक्ताओं को अब बिजली बिलों के भुगतान में अधिक सुविधा और पारदर्शिता का अनुभव हो रहा है, जिससे विद्युत विभाग के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।