
रक्तदान स्वास्थ्य शिविर…..चार दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन महिलाओं सहित समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
बिलासपुर–परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में परशुसेना द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भव्य रूप में हो चुकी है। मंगलवार के दूसरे दिन शहर के एक निजी होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत सुबह 11 बजे भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना के साथ की गई।परशुसेना के सदस्य विनय शर्मा ने जानकारी दी कि समग्र ब्राह्मण समाज द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव से पूर्व सभी सदस्य रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान देंगे।
इसी क्रम में आज का यह आयोजन किया गया।कार्यक्रम में परशुसेना की महिला सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और रक्तदान को जीवन रक्षक कार्य बताते हुए सभी से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर ईलाइट हॉस्पिटल के डॉ. राजीव लोचन के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच और ब्लड डोनेशन शिविर भी आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य न सिर्फ रक्तदान को बढ़ावा देना है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैलाना है।शिविर में मौजूद सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन समाज में संवेदनशीलता और एकजुटता का प्रतीक है, जिससे प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति मानवता की सेवा में आगे आ सके।
रक्त दान शिविर कार्यक्रम के बाद रक्तदान करने आए लोगों को मोमेंटो प्रशास्ति पत्र के अलावा हेलमेट प्रदान किया गया।