सड़क हादसे में सुबह घूमने निकली एक महिला की हुई मौत…..दो गंभीर रूप से हुई घायल…..आरोपी कार चालक गिरफ्तार…..घटना सीसीटीवी वीडियो आया सामने…….

रायपुर–छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। सुबह वॉक पर निकली तीन महिलाओं को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रिया साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी रिश्तेदार रिया साहू और एक अन्य महिला ललिता बंजारे गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रिया हाल ही में अपने रिश्तेदार के घर आई थीं और उन्हें क्या पता था कि यह मॉर्निंग वॉक उनकी आखिरी होगी। हिट एंड रन को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी ब्राह्मणपारा निवासी अमित सिंह के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, मुंगेली की रहने वाली प्रिया साहू रायपुर सिंधी कालोनी निवासी रिया के घर आई थी। शुक्रवार की सुबह प्रिया और रिया के साथ ललिता बंजारे सिंधी कालोनी वाले घर से वॉक पर निकले थे।जो तेलीबांधा के पास पहुंचे थे की इस दौरान तेज गति से पीछे से आ रही एक कार चालक ने इन तीनों महिलाओं को अपने चपेट में ले लिया। जहां पर मुंगेली निवासी प्रिय साहू कार की ठोकर लगते है ऊपर उछलकर कार के साथ कई फिट आगे जा गिरी जिससे वहीं मौके पर मौत हो गई।पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी कार चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, उसके बावजूद वह कार चला रहा था।

सीसीटीवी फुटेब में नजर आ रहा है कि कार की ठोकर से प्रिया कई फीट ऊछल कर सीधे सिर के बल सड़क पर जा गिरी, वहीं रिया और ललिता भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. प्रिया की हादसे में जहां मौत हो गई, वहीं रिया और ललिता को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।राजधानी में हिट एंड रन मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। करीब एक महीने पहले पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक और दर्दनाक हादसा हुआ था, जब तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया, जिसकी तलाश अब भी जारी है।

Related Articles

Back to top button