
प्रहार–सोशल प्लेटफार्म में धार्मिक टीका टिप्पणी करने वाले आरोपी को मुर्शिदाबाद से किया गिरफ्तार……भाजपा नेता तामेश कश्यप की शिकयत में हुई कार्रवाई…..
बिलासपुर–धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने की शिकायत पर थाना तारबाहर पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी को पकड़ने सफलता पाई है।पुलिस ने आरोपी को मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.07.2024 प्रार्थी तामेश उर्फ तामेश्वर कश्यप पिता मंगलू राम कश्यप उम्र 38 साल साकिन विद्यानगर डीपूपारा चैक दुर्गा मंदिर के सामने थाना तारबाहर के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इंस्टाग्राम चलाने वाला व्यक्ति जिसका [email protected] के माध्यम से हिन्दु देवी देवताओ पर अभद्र टिप्पणी करते हुये घिनौनी कृत्य कर धार्मिक भावनाओ को आघात पहुचाया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में सउनि उमेश उपाध्याय एवं हमराह स्टाफ के टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात आरोपी कि पतासाजी के क्रम में सायबर सेल से इंस्टाग्राम आई डी धारक के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जो आरोपी का लोकेशन मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल का मिला लोकेशन के आधार पर तत्काल टीम मुर्शीदाबाद रवाना किया गया।आरोपी के घर पुलिस पहुची तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर दौडाकर पकडा गया। आरोपी मोहम्मद सद्दाम हुसैन पिता सज्जाद हुसैन उम्र 19 साल सा. मजलिसपुर थाना बरवान जिला मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, सउनि उमेश उपाध्याय आर. ख्वाजा असलम का विशेष योगदान रहा।