
25 वर्ष बाद बस्तर संभाग के जगदलपुर में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन……
बिलासपुर–10 मई को बस्तर संभाग के तत्वाधान में जगदलपुर में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन कमल सोनी की अध्यक्षता में किया गया। यह आयोजन बस्तर संभाग में 25 वर्ष बाद हुआ है। यह बैठक दो सत्र में आयोजित की गई।इन दोनों सत्रों में सराफा व्यापार से संबंधित विषयों पर गहनता के साथ सभी सराफा व्यापारियों ने अपनी बात रखी जिसके बाद सराफा संघ के द्वारा कई बिंदुओं के साथ व्यापारियों के हित और कार्य करने को लेकर निर्णय लिए गए।सराफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि
1. संविधान संशोधन संविधान संशोधन का प्रस्ताव जल्द ही आम सभा बुला कर किया जावेगा।
2. शुध्दता एवं हॉल-मार्क भारतीय मानक ब्युरों के अनुसार सोने-चांदी शुध्दता हेतु राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में उचित व्यवस्था की स्थापना करना।
3. सुरक्षा पुलिस प्रसाशन के साथ सहभागीता निभाते हुए सराफा व्यापारी अपने क्षेत्रों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दुकान एवं चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की स्थापना करने पर विशेष जोर दिया गया।
4. सदस्य संख्या में वृध्दि छत्तीसगढ़ राज्य के हर क्षेत्र से छोटे-छोटे नगर, ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर पर संघों का स्थापना कराकर उन्हे छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के साथ जोड़ना।
5. बस्तर संभाग के लिये राजु दुग्गड को कार्यवाहक अध्यक्ष चयनित किया गया, जिसकी राजु दुग्गड़ को शुभकामनाएँ।
ऐसे बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया तथा सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी द्वारा मुखबीरी करने वालों, व्यापारियों को धमकाने वालों, दादागीरी करने वालों को चेतावनी भी दी कि हमारे कार्यकाल में इस तरह की घिनौनी कार्य एवं हरकत को कतई माफ नहीं किया जावेगा, ऐसे व्यापारियों/ व्यक्तियों के ऊपर प्रसाशनिक कार्यवाही के साथ-साथ एसोसिएशन का भी कड़ा फैसला होगा।इस बैठक में छत्तीसगढ़ सराफा संघ के पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें सराफा संघ के प्रदेशअध्यक्ष कमल सोनी, महासचिव प्रकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन तथा जगदलपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम पारख, सचिव तिलोक सिसोदिया, कोषाध्यक्ष संजय मिन्नी के साथ-साथ कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप घोड़पोड़े, जोन प्रभार नारायण सोनी तथा बिलसापुर संभाग से संरक्षक भीम सोनी, श्रीकांत पाण्डेय, नवनाथ एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपादित किया गया।