
सफेमा कोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र…..जेल में निरुद्ध सुच्चा सिंह के नाम से जारी हुआ पत्र….पुलिस जुटी जांच में….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई जहां सफेमा कोर्ट मुंबई के जज को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। यह पत्र एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से भेजा गया है, जो इस वक्त बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद है। पत्र में कार्रवाई रोकने के एवज में रकम की मांग की गई है, जिसके बाद पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।दरअसल, सुच्चा सिंह पर गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप हैं और उसकी करीब 4 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसी कार्रवाई के बाद सफेमा कोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र की सूचना मिलने के बाद पुलिस हेड क्वार्टर ने बिलासपुर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पत्र की सत्यता की जांच शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले में पुलिस एनडीपीएस के आरोपी से भी पूछताछ कर रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सेंट्रल जेल से इस तरह के धमकी भरे पत्र सामने आए हैं।