मस्तूरी पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल…..मृतक के परिजनों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव….एसएसपी ने अपराध दर्ज करने के दिए निर्देश…..

बिलासपुर– मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री गांव में दो महीने पहले 20 वर्षीय राहुल कुर्रे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे।जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन इतने समय बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज परिजनों ने बुधवार को एसपी कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया।

मामला मस्तूरी के हिर्री गांव का है, जहां 20 वर्षीय राहुल कुर्रे की लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे। राहुल के परिजनों ने गांव की ही एक युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि राहुल का युवती से प्रेम-प्रसंग था, जिससे नाराज़ होकर युवती के परिवार ने राहुल की हत्या कर दी। दो महीने तक मामले में कोई कार्रवाई न होने पर परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

परिजनों ने मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जानबूझकर मामले को दबाने की कोशिश की गई और पुलिस जांच में लापरवाही बरती गई। परिजनों के आरोपों और प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था, जिस वजह से एफआईआर में देरी हुई। वहीं, परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच तेज कर दी है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button