धमतरी सराफा दुकान में घटित घटना को लेकर प्रदेश सराफा संघ ने की पुलिस अधीक्षक से चर्चा…..सराफा संघ ने घटना पर चिंता जाहिर की……

बिलासपुर– बरडिया आभूषण ज्वैलर्स के संचालक भंवरलाल बरडिया व उनके बेटी पर नकाब पोश अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान में घुस कर हमाल करने कि घटना सामने के आने के बाद छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने घोर निन्दा की,वही इस घटना के बाद प्रदेश सराफा संघ के प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष कमल सोनी, महासचिव प्रकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप घोरपड़े व धमतरी सराफा एसोसिएशन के साकेत बरडिया, रिषभ छाजेड, मनीष पारख, धनराज लुनिया धमतरी के पुलिस अधीक्षक सुरज सिंह परिहार से भेंट कर घटना के संबंध में चर्चा कर आरोपी को शीघ्र पकड़ने कि मांग की गई।

वही सराफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूर्ण रूप आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपी को पकड़ने हेतु पुरी टीम प्रयासरत हैं।पुलिस को जल्द ही इसमें सफलता प्राप्त होगी व साथ ही व्यापारी से सतर्कता सुरक्षा कि दृष्टि से दुकान के सामने केमरा व सामुहिक रूप से सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की बात कही जिससे किसी भी तरह कि घटना के घटित होने से सुराग मिल सके,और सराफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने घायल सराफा व्यापारी और उनकी बेटी से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और ईश्वर से जल्द उनके स्वस्थ होने की बात भी कही।वही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार कोई आंदोलन या बंद करने का कार्य नहीं किया जायेगा।प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन ने यह आश्वस्त किए है कि इस घटना को अंजाम देने को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।वही उक्त घटना के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा भी इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा की।

Related Articles

Back to top button