
बिजली संकट पर फूटा जनाक्रोश, विभाग कार्यालय का घेराव…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में लगातार बढ़ रही गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने बिलासपुरवासियों की परेशानियों को चरम पर पहुंचा दिया है। गुरुवार को आक्रोशित नागरिकों ने बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
शहर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, लेकिन राहत के नाम पर लोगों को सिर्फ बिजली कटौती मिल रही है। कई इलाकों में 4 से 6 घंटे की लगातार बिजली बंदी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भीषण गर्मी में जहां कूलर और पंखे ठप पड़ चुके हैं, वहीं बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि न तो कोई सूचना दी जा रही है और न ही समाधान के प्रयास हो रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।फिलहाल शहर में स्थिति यह है कि न दिन में चैन है, न रात में राहत बिजली कटौती ने जनता को बेहाल कर दिया है और प्रशासन की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।