प्रहार–दो गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे…..सीपत पुलिस और एंटी सायबर क्राइम यूनिट की संयुक्त कार्रवाई….

बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सीपत को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मटियारी शिव मंदिर के पीछे मकान में भारी मात्रा में झाडु बेचने की आड में झाडु जैसे आकृति का भूरा रंग के प्लास्टिक रैपर में पैकेट किया हुआ मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखा है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल कार्रवाई करने निर्देश प्राप्त होने पर थाना सीपत व ए.सी.सी.यू. बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये घटना स्थल ग्राम मटियारी जाकर रेड कार्यवाही कर उक्त आरोपियों से झाडु जैसे आकृति का भूरा रंग के प्लास्टिक रैपर में पैक किया गया 10 पैकेट बरामद किया गया जिसे चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसके संबंध में पुछताछ की जा रही है। आरोपीगण देवकुमार सूर्यवंशी एवं बालकृष्ण सिसोदिया उर्फ भुरू के कब्जे से ब्राउन टेप से लपेटे गए।10 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 22 किलो ग्राम कुल किमती करीब 03 लाख 30 हजार रू बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। मामले में थाना सीपत में अपराध क्रमांक 275/25 धारा 20 (बी), 29 नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर विधिअनुसार कार्रवाई की जा गई है। आरोपिगणो से नशे की सामग्री के संबंध में पुछताछ की गई है प्रकरण की विवेचना दौरान गिरफ्तार आरोपीयो एवं संलिप्त लोगो के संबंध में फायनेन्श्यिल इन्वेस्टीगेशन बाद जानकारी एकत्र कर विधिअनुसार एण्ड-टु-एण्ड विवेचना कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल, निरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी सीपत, निरीक्षक अजहरउददीन प्रभारी ए.सी.सी.यू. सउनि शिवसिंह बक्साल प्र. आर देवमुन पुहुप, राहुल सिंह, कौशल वस्त्रकार, परमेश्वर सिंह आर. संजय यादव, अविनाश कश्यप, राजेन्द्र साहू की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना कर उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button