प्रहार–एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…. छै आरोपियों को किया गिरफ्तार……

बिलासपुर– पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पिछले तीन दिनों में की गई, जिसमें करीब 15 ग्राम एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के निवासी शामिल हैं। यह पूरी कार्रवाई थाना सिविल लाइन, थाना रतनपुर एवं एसीसीयू टीम के समन्वय से की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली से ट्रेनों के जरिए ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे थे।

कैसे हुआ खुलासा

बिलासपुर पुलिस को एक विश्वसनीय सूचना मिली थी कि दिल्ली से एक व्यक्ति उत्कल एक्सप्रेस द्वारा एमडीएमए ड्रग्स लेकर आ रहा है। उसलापुर स्टेशन के पास पुलिस ने घेराबंदी कर प्रदीप कुमार को पकड़ा, जिसके पास से ड्रग्स बरामद हुआ। पूछताछ में प्रदीप ने खुलासा किया कि उसे यह पार्सल दिल्ली निवासी शुभम ने सौंपा था।

इसके बाद शुभम की निगरानी शुरू हुई। पुलिस को जानकारी मिली कि शुभम वाराणसी होते हुए बिलासपुर की ओर आ रहा है। रतनपुर के पास चेकिंग पॉइंट बनाकर शुभम और उसके तीन सहयोगियों – सुमित, रितेश और राजू – को एक कार से गिरफ्तार किया गया। कार से भी ड्रग्स बरामद हुई।

इसी अभियान के तहत एक और आरोपी विवेक कुमार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से ड्रग्स लाते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया। उसके पास से भी 3 ग्राम एमडीएमए मिला।

अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दिल्ली से ट्रेनों के जरिए एमडीएमए जैसी नशीली ड्रग्स को विभिन्न राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। तस्कर रेलवे पार्सल सेवा और व्यक्तिगत माध्यम दोनों का इस्तेमाल कर रहे थे।

एसएसपी राजनेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस का यह समन्वित अभियान लगातार जारी है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है और पूरे नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

प्रमुख गिरफ्तारियाँ:

1. प्रदीप कुमार (सोनीपत, हरियाणा)
2. शुभम दत्त (दिल्ली)
3. सुमित कुमार (दिल्ली)
4. रितेश शर्मा (मस्तूरी, छत्तीसगढ़)
5. राजू सिंह (चकरभाठा, छत्तीसगढ़)
6. विवेक कुमार (करौली, राजस्थान)

Related Articles

Back to top button