
प्रहार–पांच चोरी की वारदातों का खुलासा…..दो शातिर चोर गिरफ्तार….. सकरी पुलिस की कार्रवाई…..
बिलासपुर– सकरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों पर चोरी की कुल पाँच वारदातों को अंजाम दिया था।
मामला कैसे उजागर हुआ….
दिनांक 17 मई 2025 को प्रार्थी सनत कुमार बंजारे ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गायत्री मंदिर के पास स्थित उसकी दुकान से अज्ञात चोर ताला तोड़कर लोहे की चादर, एंगल व पाइप चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर जालेश्वर और महेंद्र को तलब कर सघन पूछताछ की। पहले तो दोनों ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में सख्ती बरतने पर उन्होंने अपने जुर्म कबूल कर लिए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने मिलकर पाँच अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
चोरी की गई सामग्री में शामिल हैं…..
* लोहे के प्लेट, एंगल, पाइप
* टुल्लू पंप
* कुर्सी
* चॉकलेट डिब्बा
* ताला तोड़ने का रॉड
* नगदी व अन्य सामान
चोरी की वारदातें इन स्थानों पर की गई थीं…..
* गायत्री मंदिर के पास स्थित वेल्डिंग व फर्नीचर दुकान
* भवानी ढाबा के सामने से बिजली का तार व टुल्लू पंप
* सरस्वती शिशु मंदिर से चावल, दाल, कुर्सी, पंखा
* उसलापुर साईं नगर के निर्माणाधीन मकान
* वन चेतना के सामने ठेले से सिगरेट, गुटखा, चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक व नगदी
गिरफ्तार आरोपी…..
1. महेंद्र उर्फ मोनू प्रजापति (24 वर्ष), निवासी गायत्री मंदिर के पास, बंधवापारा, सकरी
2. जालेश्वर उर्फ जल्लू पाल (32 वर्ष), निवासी बजरंगपारा, सकरी