जवाली नाले पर अवैध कब्जे की उलटी गिनती शुरू….. निगम ने लगाए निशान….जवाली नाले पर कार्रवाई की घड़ी नजदीक……

बिलासपुर –नगर निगम इन दिनों शहरभर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जवाली नाले के दोनों किनारों पर बने अवैध निर्माणों पर निशान लगाकर कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली गई है। जवाली पुल के ऊपर और आसपास सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से बनी दो मंजिला इमारतें, बाउंड्री वॉल आदि चिन्हित किए गए हैं। इससे पहले यहां सीमांकन और नापजोख का कार्य भी पूरा किया गया था। नगर निगम की कार्रवाई के दायरे में कुछ जनप्रतिनिधियों के मकान भी आ रहे हैं, जिससे मामला और संवेदनशील बन गया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नगर निगम बिना किसी दबाव के कार्रवाई को अंजाम देता है या फिर प्रभावशाली लोगों के हस्तक्षेप के चलते अभियान की धार कुंद हो जाती है।

Related Articles

Back to top button