अबूझमाड़ के जंगलों में मातृत्व का अद्भुत प्रदर्शन: शावक की रक्षा के लिए बाघ से भिड़ गई मां….देखिए वीडियो…..


नारायणपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र से एक ऐसा दृश्य सामने आया है जिसने सभी को मातृत्व की शक्ति पर एक बार फिर यकीन दिला दिया है। एक मादा भालू ने अपने शावक को बचाने के लिए जंगल के सबसे खतरनाक शिकारी — बाघ — से सीधी भिड़ंत कर दी।

इस घटना का वीडियो छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह निर्माणाधीन सड़क के बीच एक मादा भालू अपने शावक की जान की रक्षा के लिए बाघ पर टूट पड़ती है। मंत्री ने इस वीडियो के साथ लिखा — “मां आखिर मां होती है।”



वीडियो में देखा गया कि बाघ ने शावक की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन मादा भालू ने पूरी ताकत के साथ उसका सामना किया। मादा भालू की आक्रामकता और साहस को देख बाघ को आखिरकार पीछे हटना पड़ा और वह वहां से भाग गया।

यह वीडियो एक स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शुरुआत में इस वीडियो के स्थान को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही, लेकिन मंत्री कश्यप की पुष्टि के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह घटना नारायणपुर जिले के अंदर स्थित अबूझमाड़ के पांगुड़ गांव की है।



मंत्री कश्यप ने लिखा — “मां की ममता के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा।”



इस साहसी घटना ने न सिर्फ जंगल की नाटकीय दुनिया को उजागर किया है, बल्कि यह भी बताया कि मातृत्व किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानता — चाहे सामने खतरा कितना भी बड़ा क्यों न हो।

Related Articles

Back to top button