ग्रामीण पृष्ठभूमि की मीनाक्षी धीवर ने 94% अंक प्राप्त कर रचा उदाहरण -विद्यालय की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बढ़ाया गौरव…..

बिलासपुर– कोनी क्षेत्र में स्थित आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल की छात्राओं ने दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय, अभिभावकों और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कक्षा बारहवीं (ह्यूमैनिटी संकाय) की छात्रा मीनाक्षी धीवर, जो कि बिलासपुर के ग्राम सेमरताल की निवासी हैं, मीनाक्षी ने 94% अंक प्राप्त कर यह सिद्ध किया है कि लगन और मेहनत से किसी भी संसाधन की कमी को पार किया जा सकता है।मीनाक्षी एक बहुत ही साधारण परिवार से संबंध रखती हैं,पढ़ाई के साथ अपनी माता के साथ घर के कामकाज में भी हाथ बटाती हैं। उनका पूरा बचपन ग्रामीण परिवेश मे ही बीता।
मीनाक्षी ने बताया कि उन्हें गाँव की सादगी, वहाँ के सीधे,सरल व भोले भाले लोग आकर्षित लगते हैं।निस्संदेह गाँव मे सुख सुविधाओं की कमी होती है परंतु इसके बाद भी गाँव का हर एक कोना, खेत, चौपाल,अशिक्षित किंतु अनुभवी बुजुर्ग,बेरोजगार युवावर्ग जीवन के अनमोल सीख सिखा जाते हैं और यह सब एक सकारात्मक प्रभाव के रूप मे उनके मन पर छाप छोड़ जाता है।जीवन मे आगे बढ़ने व सफल होने की दिशा निर्धारित करने में सहयोग करता है।
“गांव में इंटरनेट और पुस्तकालय जैसी सुविधाओं की कमी थी, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। परिवार का सहयोग और शिक्षकों के मदद व मार्गदर्शन से मैंने स्वयं को पढ़ाई के लिए समर्पित किया,दिन-रात मेहनत की। मेरा सपना सिविल सेवा में जाना है, और मैं आगे भी इसी तरह पूरी लगन और ईमानदारी से तैयारी कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करूंगी।”
विद्यालय प्रशासन ने मीनाक्षी की इस उपलब्धि को समाज के अन्य ग्रामीण छात्रों के लिए प्रेरणास्पद बताया।

हर्षिका पांडेय ने दसवीं कक्षा में 97% अंक प्राप्त कर रचा इतिहास

दसवीं कक्षा की छात्रा हर्षिका पांडेय ने 97% अंक अर्जित कर विद्यालय में टॉप किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि से विद्यालय परिवार एवं उनके अभिभावकों में गर्व की भावना है।
हर्षिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उनका कहना है,
“यह परिणाम मेरे माता-पिता के सतत समर्थन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और मेरी निरंतर मेहनत का परिणाम है। मैंने समय का प्रबंधन और अनुशासन बनाए रखा, जिससे यह सफलता संभव हो पाई। भविष्य में मैं विज्ञान विषय में करियर बनाना चाहती हूं।”

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह रिजल्ट केवल कुछ अंक मात्र नही बल्कि इनके मेहनत का परिणाम है । विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी ने छात्राओं की सफलता पर उन्हें बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत एक दिन उन्हें उनके लक्ष्य तक अवश्य पहुँचाएगी ।

विद्यालय प्राचार्या जी.आर मधुलिका ने हर्षिका की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्पद है।

Related Articles

Back to top button