
अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जयंती मनाने भाजपा की कार्यशाला…
बिलासपुर –सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती मनाने के लिहाज से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा के नेत्रियों ने भाग लिया 16 मई से 31 मई तक विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके निमित्त एक बैठक कर महिला नेत्रियों को प्रशिक्षण और दिशा निर्देश दिए गए।कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि हमारे देश के इतिहास को तोड़ मंडोर कर पेश किया गया वामपंथी इतिहासकारो और कांग्रेस ने एक सोची समझी साजिश की तहत इतिहास के उन विभूतियों को नकारने का काम किया जिन्होंने भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया और एक मात्र पार्टी और एक विशिष्ट परिवार की देश की आजादी का पूरा श्रेय दे दिया इतिहास में एक साधारण परिवार में जन्मी असाधारण प्रतिभा की धनी राजमाता अहिल्या बाईं होलकर का कही उल्लेख नहीं मिलता जिन्होने राष्ट्र और समाज के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया भारतीय जनता पार्टी ने यह संकल्प लिया है कि अहिल्या बाईं होलकर के जीवनगाथा उनके त्याग तपस्या और बलिदान की गौरव गाथा को जन जन तक पहुंचाएंगे।
हम आज की पीढ़ी और कल की पीढ़ी को यह बताएंगे कि समाज के प्रति उनका क्या योगदान रहा है।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि आजाद भारत में भी लोगों को मानसिक गुलाम बनाए रखने के लिए भारत के इतिहास के साथ छेड़ छाड़ किया गया।कुछ तथाकथित इतिहासकारों ने भारत के इतिहास को जानबूझर ऐसा लिखा जिससे हम भारतीय सदैव ग्लानि से भरे रहे भारतीय इतिहास के उन प्रतिमानों के शौर्य और पराक्रम की गाथाओं को नेपथ्य में डाल दिया है। अहिल्या बाई होलकर की जीवनगाथा उनमें से एक है। हमारी सनातन संस्कृति के ध्वजवाहकों में से उनकी गणना होती है।उनके ऐसे महापुरुषों के जीवनी से देश की जनता अवगत हो उनके भीतर सनातन गौरव का भावना उद्यत हो यही हमारा लक्ष्य है।
भाजपा जिला शहर अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में राजमाता अहिल्या बाई होलकर को लेकर विविध कार्यक्रम तय किए हैं।जो इस प्रकार है 16 से 18 मई सभी जिला मुख्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।21 से 22 मई जिला मुख्यालयों में उनके जीवन वृत पर प्रदर्शनी का आयोजन।23 से 24 मई मण्डल स्तर पर मन्दिरों की साफ सफाई।26 से 26 मई महाविद्यालय स्तर पर उनके जीवन वृत पर गोष्ठी और परिचर्चा।26 से 28 मई मण्डल स्तर पर विचार गोष्ठी।28 मई को जनपद पंचायतों में गोष्ठी और महिला सम्मान।29 मई को नगर पंचायत में गोष्ठी और महिला सम्मान 30 मई को नगर पालिकाओ में गोष्ठी और महिला सम्मान।31 मई को जिला मुख्याल में गोष्ठी और महिला सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मंच में पूर्व विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, महापौर अशोक विधानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत उपस्थित रहे कार्यशाला में प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार कौशिक, तिलकराम साहू, अवधेश अग्रवाल, एस कुमार मनहर, पुनीता डहरिया, बीपी सिंह, चंद्रप्रकाश सूर्या, अजीत सिंह भोगल, दुर्गा प्रसाद कश्यप, लोकेशधर दीवान, सीमा पाण्डेय, रवि मेहर, लक्ष्मीनारायण कश्यप, देवेन्द्र पाठक, राकेश लालवानी, मनीष कौशिक, रत्नाकर मोनू श्रीवास, पवन कश्यप, विवेक त्रिपाठी, विरेन्द्र पटेल, रवि बरगाह, ललिता कश्यप, गोविंद यादव, भारती माली, श्रीकांत सहारे, प्रकाश यादव, दारा सिंह राजपूत, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, योगेश्वर दुबे, गंगा प्रसाद साहू, पवन श्रीवास, अजय सिंह, धर्मेन्द्र कोशले, राज्यवर्धन कौशिक, रोहणी बैसवाड़े, दयाशंकर तिवारी, बीआर महोबिया, अनिल पाण्डेय, मनहरणलाल यादव, यदुराम साहू, राजेश मिश्रा, प्रबीरसेन गुप्ता, संध्या चौधरी, रामनारायण भारद्वाज, राजकुमार वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।