चोरी, स्नैचिंग, चाकूबाजी, बिलासपुर में अपराधियों का आतंक, युवक का चाकू से हमला, पहले भी कर चुका है मारपीट, घायल सिम्स में भर्ती, पुलिस पर उठते सवाल…

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराध बेलगाम होता जा रहा है। चाकूबाजी, चैन स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं अब आम बात हो गई हैं। हर दिन किसी न किसी इलाके से आपराधिक वारदात सामने आ रही है, जिससे लोगों में भय का माहौल है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन की कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है। जनता का भरोसा पुलिस व्यवस्था से उठता जा रहा है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग अब सुरक्षा को लेकर खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर तोरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सनकी युवक द्वारा की गई चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया। साईं भूमि निवासी हर्ष कुकरेजा नामक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने शाम करीब 6:15 बजे तोरवा मेन रोड के पास प्रदीप वाधवानी नामक व्यक्ति पर पीछे से चाकू से वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल तोरवा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button