प्रहार–नशीली सीरप के मामले में एंड टू एंड के तहत झारखंड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थ बिक्री करने वाले के विरूद्ध ईण्ड टू ईण्ड विवेचना में झारखण्ड के आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।आपको बताते चले कि ऊर्जा पार्क राजकिशोर नगर में नशीले सिरप बिक्री के लिए घूम रहे आरोपी को पूर्व में एक नाबालिक साथ किया गया है गिरफ्तार।आरोपियों के कब्जे से 55 नग अवैध नशीली कफ सिरप किमती 10725रू. पूर्व में बरामद किया गया था।दिनांक 09.03.2025 को मुखबीर की सूचना के पर आरोपी अथर्व सौम्य सिंह एवं एक नाबालिक के कब्जे से प्रतिबंधित ONERX कफ सिरप 55 नग बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई करते हुये आरोपी अथर्व सौम्य सिंह को नाबालिक के साथ न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण में ईण्ड टू ईण्ड विवेचना करते हुये मुख्य आरोपी भांचा उर्फ तानु मेश्राम के द्वारा झारखण्ड देवघर से राज मेडिकल संचालक से सम्पर्क कर गिरफ्तार आरोपी अथर्व सौम्य सिंह एवं नाबालिक के माध्यम से प्रतिबंधित कफ सिरप मंगवाना पाये जाने पर प्रतिबंधित कफ सिरप उपलब्ध कराने वाले मेडिकल संचालक के संबंध में तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया जाकर आरोपी का पता तलाश करने पर देवघर में ही होने की जानकारी मिलने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा शीघ्र ही टीम तैयार कर देवघर झारखण्ड टीम भेजने निर्देशित किये। थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय दिशा निर्देशन में उप निरी. अवधेश सिंह के हमराह आर. राकेश यादव, नमित सोनी के साथ टीम तैयार कर देवघर झारखंड रवाना किया गया, जिनके द्वारा तकनीकी रूप से पाये गये साक्ष्य के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी रितूराज निवासी देवघर झारखण्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया जिससे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button