
गन्ना व्यापारी से झपटमारी करने वाले तीन नाबालिक सहित चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….कोनी पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर –कोनी पुलिस ने एक सफ्ताह पूर्व थाना क्षेत्र में हुई झपटमारी के मामले में सफलता पाते हुए नाबालिक सहित चार आरोपियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया है।वही इन आरोपियों के पास से नगद रकम और मोबाइल फोन बरामद कर जप्त किया गया।कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विकास साहू साकिन सेमरताल थाना कोनी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोटरसाइकिल में अपने साथी गोपी साहू के साथ गन्ना बिक्री का रकम वसूली के लिए सीपत-रतनपुर गया था घर वापस आते समय दिनांक 13.05.2025 के रात्रि करीब 22:00 बजे बनियाडीह और भुरीभाटा के बीच जलसो में अज्ञात 03-04 लड़के मेरे साथी गोपी साहू का वीवो मोबाइल तथा मेरा गन्ना बिक्री का रकम कुल ₹25000 को झपटमारी कर भाग गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। विवेचना दौरान दिनांक 21.05.2025 को सूचना मिली कि संदेही ग्राम जलसों में अपने-अपने घर पर है। सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताएं स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर संदेहीयो से पूछताछ किया गया। पूछताछ दौरान आरोपियों द्वारा झपटमारी कर आपस में झपटमारी के रकम को बांट लेना स्वीकार करने तथा आरोपी राहुल वर्मा पिता स्व. संजय वर्मा उम्र 19 साल साकिन जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर द्वारा झपटमारी का 01 मोबाइल एवं आरोपी के कब्जे से झपटमारी का ₹2000 जप्त किया गया।आरोपी राहुल वर्मा को गिरफतार कर तथा 03 विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध विधिवत् कार्रवाई की गई।पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्रवाई के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह जायसवाल,शहर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा थाना प्रभारी कोनी किशोर केंवट और स्टाफ़ की सराहना की है।