आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के छात्रों का AISSEE 2025 परीक्षा में शानदार सफलता का प्रदर्शन

बिलासपुर –दिनांक 5 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में सैनिक स्कूलों में प्रवेश हेतु ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।

परीक्षा परिणाम 22 मई 2025, गुरुवार को घोषित किया गया, जिसमें विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय अंक प्राप्त करते हुए प्रवेश के लिए अपनी योग्यता सिद्ध की। AISSEE जैसी कठिन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफल होना एक बड़ी उपलब्धि है, जो विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों के समर्पण तथा विद्यालय की गुणवत्ता का प्रमाण है।

विद्यालय द्वारा इस परीक्षा की तैयारी हेतु जुलाई 2024 से ही विशेष रणनीति के अंतर्गत कक्षाएँ संचालित की गईं। छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन, अभ्यास एवं परीक्षा के अनुरूप वातावरण प्रदान करने हेतु शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन, ऑफलाइन एवं लेट नाइट क्लासेस का आयोजन निरंतर किया गया। उल्लेखनीय है कि शीतकालीन तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी छात्रों एवं शिक्षकों ने समय समर्पित कर नियमित अध्ययन सुनिश्चित किया, जिससे विद्यार्थियों को प्रतियोगी माहौल में आत्मविश्वास के साथ सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।जिसका श्रेय विद्यालय के समर्पित शिक्षको अनीता मिंज, श्वेता रॉयज़ादा एवं पूजा पाल को जाता है। इन शिक्षकों ने दिन-रात परिश्रम कर विद्यार्थियों को विषयवस्तु की गहराई से तैयारी कराई और उनका मनोबल ऊँचा बनाए रखा।

इस परीक्षा में आराध्या जनस्वामी , परिधि गुप्ता , ट्विंकल आर्य, ओजस्वी भगत, मोक्षदा श्रीवास्तव, आस्था साहू, श्रुति सिंह क्षत्रिय, कबीर आर्य, जीतेंद्र पैंकरा, रूद्र सिंह ठाकुर एवं अभ्युदय पांडेय चयनित हुए हैं।इन सभी विद्यार्थियों ने अपने परिश्रम, अनुशासन और संकल्प के बल पर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है।

काउंसलिंग प्रक्रिया शीघ्र ही आरंभ होने वाली है। ई-काउंसलिंग की तिथियाँ एवं आवश्यक जानकारी विद्यालय द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों और अभिभावकों को उपलब्ध कराई जाएगी।

संस्था के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी और वे अपनी आशा व्यक्त करते हुए इनके आगे भी इसी तरह परिश्रम करने की बात कही।निदेशक एस. के. जनस्वामी ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “हमारे छात्रों की सफलता यह दर्शाती है कि हम सही दिशा में कार्य कर रहे हैं।”

प्राचार्या जी. आर. मधुलिका ने कहा, “विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि यह सिद्ध किया है कि समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। मैं सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ।आधारशिला विद्या मंदिर “न्यू सैनिक स्कूल” समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता है। विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को सर्वांगीण विकास के साथ देश सेवा के योग्य नागरिक बनाना है, और यह सफलता उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button