
फेरीवालों को मिली राहत….निगम ने बदला फैसला, अब ठेले लगेंगे लेकिन ट्रैफिक रहेगा सुचारू…..
बिलासपुर– शहर की सड़कों से ठेले हटाने के नगर निगम के फैसले से उपजे असंतोष को देखते हुए अब प्रशासन ने अपना रुख नरम कर लिया है। पहले जहां सख्ती से फेरीवालों को हटाया गया था, वहीं अब निगम ने शर्तों के साथ उन्हें फिर से काम पर लौटने की अनुमति दे दी है।
पिछले हफ्ते निगम की कार्रवाई से सैकड़ों फेरीवालों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया था। नाराज़ फेरीवालों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया और स्थायी वेंडिंग ज़ोन की मांग रखी। हालांकि तत्काल कोई समाधान नहीं मिला। इसके बाद फेरीवालों ने स्थानीय विधायक से मुलाकात की, जिनके हस्तक्षेप से निगम ने पुनर्विचार किया।
अब निगम ने साफ किया है कि फेरीवाले सड़कों पर व्यवसाय कर सकते हैं, बशर्ते वे यातायात में बाधा न डालें। इस बीच व्यापार विहार और मुंगेली नाका क्षेत्र में प्रस्तावित वेंडिंग ज़ोन को लेकर स्थानीय लोगों की आपत्ति के चलते योजना को फिलहाल रोक दिया गया है।
नगर निगम के इस यू-टर्न से फेरीवालों को अस्थायी राहत मिली है, लेकिन अब उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी मौजूदगी से ट्रैफिक प्रभावित न हो। यदि वे यह जिम्मेदारी निभाते हैं, तो यह व्यवस्था स्थायी रूप ले सकती है।