चोरी के मामले में 24 घंटे के भीतर खुलासा…..चार आरोपी गिरफ्तार…..सकरी पुलिस की कार्रवाई…..

बिलासपुर– सकरी थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो बालक विधि से संघर्षरत पाए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया बैग, कुल 1900 रुपये नकद, चाबी का गुच्छा और गिफ्ट लिफाफे जब्त किए गए हैं। एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

जानिए क्या है मामला

19 मई 2025 को ग्राम हांफा निवासी अवधेश तिवारी (32) ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 अप्रैल को उसकी शादी के अवसर पर वन चेतना केन्द्र, सकरी में आयोजित पार्टी के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका बैग चोरी कर लिया। बैग में ₹40,000 नकद, पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड, चेक बुक एवं घर की चाबी रखी हुई थी।

घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य ने टीम गठित कर मामले की जांच प्रारंभ की।

मामले की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आवासपारा, सकरी निवासी रोहित सूर्यवंशी अपने साथियों के साथ वन चेतना केन्द्र के आसपास संदिग्ध रूप से घूम रहा है। संदेह के आधार पर आरोपी को थाने बुलाया गया और पूछताछ की गई। प्रारंभ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों अक्षय सूर्या और दो विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

*जब्त सामान

आरोपियों की निशानदेही पर रोहित सूर्यवंशी से चोरी गया बैग, ₹500 नकद और चाबी का गुच्छा, अक्षय सूर्या से गिफ्ट लिफाफा और ₹500 नकद तथा दोनों बालकों से ₹900 और गिफ्ट लिफाफा बरामद किया गया। कुल ₹1900 नकद बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

1. रोहित सूर्यवंशी, पिता शिव कुमार सूर्यवंशी, उम्र 19 वर्ष, निवासी आवासपारा, सकरी।
2. अक्षय सूर्या, पिता अशोक सूर्यवंशी, उम्र 20 वर्ष, निवासी आवासपारा, सकरी।
3. दो विधि से संघर्षरत बालक।

विशेष योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक चोलाराम पटेल, आरक्षक इंद्रावन सिंह मरकाम, सज्जू अली, पवन बंजारे एवं रूपेश कौशिक का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button