छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल: ननकीराम का सरकार पर तीखा वार, कहा — सब कुछ ‘जय श्री राम’ के भरोसे!”, कोटवारी जमीन तक बिक रही है’

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने अपने ताजा बयानों से प्रदेश की सियासत में एक नई हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने न सिर्फ अपनी ही पार्टी के भीतर गहरे मतभेदों को उजागर किया, बल्कि राज्य सरकार के कामकाज पर भी कड़ा प्रहार किया है।

कंवर ने आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता, खासतौर पर डॉ. रमन सिंह, उन्हें तीन बार हराने की साजिश रच चुके हैं। उनका कहना है कि यह कोई गुप्त बात नहीं, बल्कि संगठन के अंदर सभी को इसकी जानकारी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “मैंने अपने ही लोगों की वजह से हार का सामना किया, और आज भी पार्टी के भीतर साजिशें चल रही हैं।”

इतना ही नहीं, ननकीराम कंवर ने शक्ति जिले में कोटवारी जमीन की अवैध बिक्री का खुलासा करते हुए राज्य सरकार पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद अपनी आंखों से यह भ्रष्टाचार होते देखा है। कंवर के मुताबिक, “जब कोटवारी जैसी सुरक्षित जमीनें तक बेची जा रही हैं, तो यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। सरकार के सुशासन के सारे दावे खोखले हैं।”

अपने बयानों में उन्होंने यह भी कहा कि जनता राज्य सरकार के कामकाज से बेहद नाराज है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “सिर्फ केंद्र सरकार का काम संतोषजनक है, बाकी सब कुछ तो ‘जय श्री राम’ के भरोसे चल रहा है।”

कंवर के इन तीखे बयानों ने न केवल भारतीय जनता पार्टी के भीतर खलबली मचा दी है, बल्कि राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पार्टी और सरकार इन आरोपों का किस तरह जवाब देती हैं और क्या कोई ठोस कार्रवाई होती है।

Related Articles

Back to top button