कोरी डेम लूटकांड का खुलासा: कोटा पुलिस ने दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार, पहले ही पकड़ा जा चुका है एक आरोपी…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों को आखिरकार कोटा पुलिस ने धर दबोचा है। यह कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई, जिसे बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

मामला 04 अप्रैल 2025 का है, जब एक युवक कोरी डेम में घूमने गया था। तभी तीन बदमाशों ने मिलकर उससे दो मोबाइल फोन और 1500 रुपये नकद लूट लिए। इस घटना की शिकायत थाना कोटा में दर्ज कराई गई थी। मामले में IPC की नई धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 280/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही एक आरोपी मनीष कुमार जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी थी।

लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो फरार आरोपियों को 20 जून 2025 को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं: भरत यादव, पिता झुमुक लाल यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम कुंवारीमुड़ा, थाना कोटा
और श्याम लाल ध्रुव, पिता हीरा लाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी बोईर खोली, थाना कोटा, जिला बिलासपुर

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में आरक्षक रामलाल सोनवानी, खेमंत पल, दीप सिंह कंवर सहित अन्य पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।

पुलिस का कहना है कि जिले में आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button