जमीन विवाद में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर– जिले के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरदुर में बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही छोटे बहन के बेटे ने की थी। हत्या की वजह जमीन बंटवारे को लेकर उपजे विवाद को बताया जा रहा है।

क्या है मामला

दिनांक 18 जून 2025 को थाना कोटा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खुरदुर के होल्हे मैदान में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान 60 वर्षीय कुंवरियां बाई बघेल के रूप में हुई, जो गांव के बाहरी इलाके में परसा पत्ता तोड़ने गई थीं। इसी दौरान धारदार कुल्हाड़ी से उनके सिर और गले पर हमला कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस टीम, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

जांच में सामने आया कि मृतका के पति और संतान नहीं थे और वे अकेली रहती थीं। उनके पास खुद की और अपने पिता की लगभग 4 एकड़ कृषि भूमि थी। मृतका की पांच बहनें थीं, लेकिन जमीन का बंटवारा नहीं हुआ था। उनके ही पास रहने वाला भांजा सौखी नवरंग (35 वर्ष) लंबे समय से जमीन में हिस्सा न मिलने को लेकर नाराज चल रहा था।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी सौखी नवरंग ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी बड़ी मां की हत्या की। उसने कबूल किया कि दो-तीन वर्षों से उनकी आपस में बातचीत नहीं थी और इसी नाराजगी में उसने मौका पाकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

आरोपी सौखी नवरंग पिता भगत राम नवरंग को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 593/2025 दर्ज किया गया है।

इस जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री तोप सिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद बंजारे, प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक भोप साहू, जलेश्वर साहू, सोमेश्वर साहू, अजय सोनी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button