
ऑपरेशन प्रहार” की बड़ी कार्रवाई: ताश के पत्तों पर चल रहा था जुआ….14 जुआरी गिरफ्तार
बिलासपुर–ऑपरेशन प्रहार के तहत जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरभट्ठी खुर्द तालाब के पास ताश पत्तियों से जुआ खेलते हुए 14 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर छापा
दिनांक 22 जून 2025 को सकरी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरभट्ठी खुर्द तालाब के पास खुलेआम ताश पत्तियों पर पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामग्री:
* नकद राशि: ₹9700
* ताश की गड्डियां: 03 नग
* वाहन:
पल्सर मोटरसाइकिल (CG10BE6486)
स्कूटी (CG10BY5538)
हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (CG10BY0189)
गिरफ्तार आरोपी:
गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों में मोहम्मद अबरार, शाहजहां, जावेद खान, ताहीर अली, नफीस खान, सैफ अली, बहाव खान, अनीश अली, सलीम खान, विरेंद्र विश्वकर्मा, मुनव्वर, अमीर खान, ईसान अली और कांती कुमार वैष्णव शामिल हैं। सभी आरोपी बिलासपुर जिले के चोरभट्ठी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के साथ-साथ प्रआर रवि कुमार लहरे, आरक्षक इंद्रावन सिंह मरकाम, रूपेश कौशिक, विनेन्द्र कौशिक, रविशेखर सिरो और कृष्णा मार्को की सक्रिय भूमिका रही।
बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई जुआ-सट्टा पर लगाम लगाने की दिशा में एक सख्त संदेश है कि “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा।