
अवैध शराब के खिलाफ ‘प्रहार’, दो गिरफ्तार, 15 लीटर कच्ची शराब जब्त.
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की ‘प्रहार’ मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में तखतपुर पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहली कार्रवाई: मोढे मनियारी नदी पुल के पास से 12 लीटर शराब जब्त
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोढे मनियारी नदी पुल के पास शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी और रतन लाल सोनवानी (40 वर्ष), निवासी छिरहापारा (पचबहरा), थाना तखतपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2400 बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दूसरी कार्रवाई: नगोई एनीकट के पास से शराब के साथ एक और आरोपी पकड़ा गया
इसी अभियान के तहत दूसरी कार्रवाई ग्राम नगोई एनीकट क्षेत्र में की गई, जहां रोहित कुमार सोनवानी (32 वर्ष), निवासी ग्राम ढनढन को 3 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जब्त शराब की कीमत लगभग ₹600 आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिलेभर में अवैध नशे के खिलाफ ‘प्रहार’ अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं एसडीओपी नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस ने यह सफलता प्राप्त की।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के साथ सउनि रमेश ओरके, प्रआर रामायण सिंह, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, रवि श्रीवास, सुनील सूर्यवंशी और कलेश्वर यादव का विशेष योगदान रहा।