
पुलिस का सघन चेकिंग ऑपरेशन…40 वारंट तामील, 133 निगरानी बदमाशों पर कसी नकेल…..
बिलासपुर– जिले में अपराधियों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का बड़ा अभियान देखने को मिला है। शनिवार को पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में एक विशेष चेकिंग ऑपरेशन चलाया, जिसमें 12 स्थायी वारंट और 28 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 40 वारंट तामील किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अर्चना झा और अनुज कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
गुंडों-वारंटियों पर सीधी कार्रवाई
पुलिस ने इस दौरान जिलेभर के 133 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग की। कई बदमाशों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो कुछ को उनके घर पर जाकर चेक किया गया। इसके अलावा, 16 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर उनके दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
फिंगरप्रिंट से लेकर विदेशी नागरिकों की भी जांच
ऑपरेशन के दौरान संदिग्धों के फिंगरप्रिंट लिए गए और उन्हें ICJS पोर्टल के माध्यम से वेरिफाई किया गया। वहीं शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की भी तस्दीक की गई।
क्या था इस विशेष अभियान का मकसद?
* असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखना
* निगरानी बदमाशों की गतिविधियों का विश्लेषण
* अवैध और संदिग्ध प्रवासियों की पहचान
* फरार वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना
पुलिस का संदेश: जनता भी सतर्क रहे
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति रहता है, तो तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।
यह अभियान बिलासपुर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है। अपराध और अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसना, ताकि नागरिक खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करें।