
नाबालिक लड़की के अपहरणकर, दैहिक दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
बिलासपुर–महिला संबंधी मामले में कार्रवाई करते हुए हिर्री पुलिस अपहरण और दैहिक दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया। हिर्री पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये लगातार पतासाजी किया जा रहा था।इसी तारतम्य में सुचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी. आर. टण्डन के विशेष मार्ग दर्शन पर अपहृता को थाना हिर्री में आरोपी मनोज निर्मलकर पिता स्व. द्वारिका निर्मलकर उम्र 22 साल साकिन हरदी थाना हिर्री के कब्जे से बरामद किया गया है। अपहृता का धारा 161 जाफी/180 बीएनएसएस का कथन महिला पुलिस अधिकारी से कराया गया है। जिसमें अपहृता ने आरोपी के द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से स्वयं को गर्भवती होना बताया है। आरोपी मनोज निर्मलकर पिता स्व. द्वारिका निर्मलकर उम्र 22 साल साकिन हरदी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।