
जन्मदिन पर मौत का तांडव…..कोचिंग जा रही छात्रा को रौंद गई स्कॉर्पियो मौके पर ही मौत….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक हंसती-खेलती जिंदगी का अंत उस दिन हुआ, जो उसके लिए सबसे खास माना जाता – उसका जन्मदिन। मस्तूरी थाना क्षेत्र के रिसदा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया। कोचिंग के लिए निकली छात्रा को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह-सुबह घर से निकली छात्रा के लिए यह दिन उसके जीवन की नई शुरुआत होना था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही वह गांव के मुख्य रास्ते पर पहुंची, अचानक एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने उसे पीछे से कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा सड़क पर गिरते ही मौके पर दम तोड़ बैठी। सिर पर गंभीर चोट के चलते उसे बचाने का कोई मौका नहीं मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे के बाद वाहन चालक बिना रुके फरार हो गया। लेकिन ग्रामीणों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए स्कॉर्पियो का नंबर नोट कर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
घटना की खबर मिलते ही छात्रा के घर मातम छा गया। जो घर सुबह जन्मदिन की तैयारियों से सजा था, वह पलभर में आंसुओं और चीखों से भर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर मस्तूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मौके के पास लगे सीसीटीवी कैमरों और वाहन नंबर की मदद से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।