शिक्षा और खेती संकट पर कांग्रेस का प्रदर्शन…..बैलगाड़ी में बैठकर सरकार को घेरा, अटल श्रीवास्तव का तीखा वार – शिक्षा का अधिकार छीना, अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षा और कृषि क्षेत्र की नीतियों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ता पारंपरिक अंदाज में बैलगाड़ी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों में स्कूलों का युक्तियुक्तकरण कर शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रही है। नेताओं का कहना है कि इससे गांवों के बच्चों को लंबी दूरी तय कर स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।

वहीं, कृषि क्षेत्र में खाद और बीज की भारी कमी को लेकर भी कांग्रेस ने नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि समय पर खाद-बीज नहीं मिलने से किसान बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं और उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा, “प्रदेश में शिक्षा और कृषि, दोनों ही क्षेत्रों में सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं। अगर जल्द इन मुद्दों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।” प्रदर्शन के दौरान यातायात भी बाधित रहा। अंत में प्रशासन ने ज्ञापन लेकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि अब केवल आश्वासन नहीं, ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button