कांग्रेस के पूर्व विधायक से 20 लाख की फिरौती और अपहरण की धमकी…

बिलासपुर– कांग्रेस के पूर्व विधायक के धमकी का मामला अब केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रदेश की सियासत में हलचल भी तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय को 20 लाख की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले एक अज्ञात कॉलर ने हड़कंप मचा दिया है।

पूर्व विधायक को फिरौती की धमकी

25 जून की दोपहर शैलेश पाण्डेय की पत्नी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को “बच्चू झा” बताया और दावा किया कि वह बिहार का रहने वाला है। कॉलर ने विधायक से सीधे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो उनकी परिचित सहकारिता उप पंजीयक मंजू पाण्डेय की बेटी, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रही है, को अगवा कर लिया जाएगा।

पाण्डेय और मंजू पाण्डेय के पारिवारिक संबंधों को देखते हुए इस धमकी को गंभीर मानते हुए विधायक ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सकरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुट गई है।

पुलिस की कार्रवाई, सियासी बयानबाज़ी तेज

बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक को धमकी नहीं मिली है।उनके किसी परिचय के लोगों तक बात पहुंचाने के कहा गया।इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है।जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। लेकिन इस मामले ने प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है। कांग्रेस नेताओं ने एसएसपी से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की और सरकार पर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा।

बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह इस घटना को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

पूर्व विधायक को खुलेआम धमकी मिलने से आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस घटना ने राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हलकों में चिंता जरूर बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button