
पुलिस कप्तान का रात्रि निरीक्षण – मुस्तैद जवानों की पीठ थपथपाई..गश्त व्यवस्था को और मजबूत बनाने दिए निर्देश….
बिलासपुर। जिले में कानून व्यवस्था की हकीकत जानने और रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गुरुवार रात खुद मोर्चा संभाला। एसएसपी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर रात्रि गश्त की हकीकत जानी, फिक्स पॉइंट्स और पेट्रोलिंग स्टाफ की चेकिंग की और मौके पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उच्च न्यायालय आवासीय परिसर की सुरक्षा का भी जायजा लिया गया। वहां तैनात गार्ड्स से बातचीत कर उन्हें भी अलर्ट और सजग रहने को कहा गया।थाना चकरभाठा में आकस्मिक निरीक्षण कर रात्रिकालीन थाना पहरे और गश्त प्वाइंट्स की स्थिति को परखा।मगरपारा, तालापारा, देवकीनंदन चौक, पुराना बस स्टैंड चौक जैसे संवेदनशील इलाकों में तैनात जवानों की मुस्तैदी देखकर एसएसपी ने उनकी पीठ थपथपाई और इनाम देने की घोषणा की।एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रात्रि गश्त में तैनात जवान किसी भी हाल में गश्त स्थल समय से पहले न छोड़ें। फिक्स पॉइंट्स पर राइफलधारी जवानों की अनिवार्य तैनाती के साथ साथ, सभी सेक्टर और जोनल अधिकारियों को नियमित ब्रीफिंग देने और प्रभावी गश्त सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई।
गश्त व्यवस्था में यह भी नया बदलाव
अब हर थाने के स्टाफ की सप्ताह में कम से कम एक रात्रि गश्त अनिवार्य होगी।
जोनल अधिकारी रात 12 बजे सभी पॉइंट्स पर ब्रीफिंग के बाद गश्त शुरू करवाएंगे।संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच लगातार की जा रही है।इस रात्रि गश्त निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, डीएसपी ट्रैफिक शिवचरण परिहार, थाना प्रभारी सिरगिट्टी किशोर केंवट, कोनी प्रभारी राहुल तिवारी, तोरवा प्रभारी अभय सिंह बैस और रतनपुर प्रभारी नरेश चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।