
कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय से फिरौती मांगने वाला आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार….एसएसपी ने किया मामले का खुलासा…..
बिलासपुर–पूर्व विधायक शैलेष पांडेय से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने और अपहरण की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने यूपी के प्रयागराज रेलवे स्टेशन से आरोपी बच्चू झा उर्फ बबूवा पांडेय को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वाराणसी और प्रयागराज पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से की गई।
धमकी भरे कॉल से फैली सनसनी
मामला 25 जून की दोपहर का है। करीब 11:40 बजे शैलेष पांडेय के मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया। कॉलर ने खुद को “बच्चू, बिहार से” बताते हुए शैलेष पांडेय की परिचित मंजू पांडेय से 20 लाख रुपये की मांग की। साथ ही यह धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो दिल्ली में पढ़ाई कर रही मंजू की बेटी का अपहरण कर लिया जाएगा।
कॉलर ने बातचीत के दौरान न केवल धमकी दी, बल्कि अपशब्दों और अश्लील भाषा का भी प्रयोग किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक ने तुरंत सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई।
तेजी से हुई कार्रवाई, चंद घंटों में धराया आरोपी
शिकायत मिलते ही सकरी थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट (ACCU) ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। कॉल ट्रेस करते हुए टीम प्रयागराज पहुंची और रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ में बच्चू झा ने कबूल किया कि उसने यह धमकी निजी रंजिश के चलते दी थी। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की मुस्तैदी की सराहना
इस पूरे मामले में बिलासपुर पुलिस की तत्परता और तकनीकी विश्लेषण की प्रशंसा की जा रही है। खासतौर पर सकरी थाना और ACCU की टीम ने समन्वय कर प्रभावशाली कार्रवाई को अंजाम दिया।