चाकू लहराकर फैला रहा था दहशत…. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–शहर के मंगला इलाके में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने सरेआम लोहे का धारदार चाकू लहराते हुए राहगीरों को डराना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान *सत्यप्रकाश पात्रे उर्फ कल्लू (उम्र 27 वर्ष) निवासी आजाद चौक, मंगला के रूप में हुई है। मौके से एक धारदार लोहे का चाकू भी बरामद किया गया है।

दिनांक 4 जुलाई 2025 की शाम करीबन बजरंग चौक, मंगला क्षेत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लोगों को चाकू दिखाकर डरा-धमका रहा है। सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगा।

जब्त सामान

. एक नग लोहे का धारदार चाकू

Related Articles

Back to top button