
चाकू लहराकर कर दहशत फैलाने वाले आरोपी युवक को किया गिरफ्तार….
बिलासपुर–सिटी कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चाकू की नोक पर राहगीरों को डराने धमकाने वाले आरोपी युवक को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद कर जप्त कर लिया गया।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक- 02.07.25 को जरिये मुखबीर मोबाईल से सूचना मिली कि बादल गुप्ता के द्वारा बावली कुंआ हटरी चौक के पास एक बटन वाला धारदार लोहे का चाकू को लेकर आने-जाने वालों को डरा रहा है कि मुखबीर की सूचना से थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी – बादल गुप्ता पिता रानू गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी हटरी चौक के पास जूना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया।जिसके पास बटन वाला लोहे का धारदार एक चाकू मिला। धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप क. – 346/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधक कार्रवाई कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष अधिक-अधिक से बाऊंड ओवर की कार्रवाई हेतु पेश किया गया है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, सउनि गजेन्द्र शर्मा हमराम स्टॉफ आर. नवल पैकरा, राहुल जगत के विशेष योगदान रहा है।