मोटर सायकल चोरी का फरार आरोपी 4 माह बाद गिरफ्तार…..पूर्व में भी जा चुका है जेल….

बिलासपुर–रतनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लगभग 4 महीने से फरार चल रहे मोटर सायकल चोरी के आरोपी रवि विश्वकर्मा उर्फ विक्की को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी पहले भी कई चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

मामला क्या है….

दिनांक 07 अप्रैल 2025 को करैहापारा रतनपुर निवासी शिशिर पटेल ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 05 अप्रैल को वह महामाया मंदिर दर्शन के लिए गया था। दर्शन के बाद जब वह पार्किंग स्थल पहुंचा तो उसकी हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक चोरी हो चुकी थी।

जांच के दौरान पुलिस ने मंदिर पार्किंग में लगे CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें दो आरोपी एक नाबालिग कन्हैया लाल सूर्यवंशी और रवि विश्वकर्मा उर्फ विक्की बाइक चोरी करते हुए नजर आए। नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था, लेकिन रवि घटना के दिन से फरार चल रहा था।

लगातार तलाश के बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। इस पर थाना रतनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर रवि को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान, आरक्षक कीर्ति पैकरा एवं राजेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button