मोबाइल चोरी की दो वारदात को अंजाम देने वाली झारखंड की महिला चोर सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़ी…..

बिलासपुर–सरकंडा पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए झारखंड निवासी एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए कुल 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40,000 है।

प्रथम मामला चिंगराजपारा सरकंडा निवासी अनिश मसीह द्वारा दर्ज कराया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि 4 जुलाई 2025 की रात करीब 2:30 बजे वे जब दिशा मैदान के लिए उठीं, तब एक महिला को घर से बाहर निकलते देखा। महिला को देखकर उन्होंने शोर मचाया, लेकिन वह भाग निकली। बाद में जांच में पाया गया कि रेडमी मोबाइल जिसकी कीमत 14,000 थी, गायब है।

दूसरा मामला लिंगियाडीह निवासी भावेश साह ने दर्ज कराया, जिन्होंने बताया कि उनके कूलर पर रखा मोबाइल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। दोनों शिकायतों पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 928/25 और 929/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

5 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि शनिचरी रपटा के पास एक महिला संदिग्ध स्थिति में मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल व सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। महिला को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

महिला ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उसने लिंगियाडीह और चिंगराजपारा इलाके में मोबाइल चोरी की थी। उसके पास से मिले मोबाइल चोरी के प्रकरणों से संबंधित पाए गए।
पुलिस ने आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी महिला नाम….

1 कदमतली मोदी, पति कुंदन मोदी उम्र 32 वर्ष निवासी अमदा, थाना सेरेकला, जिला राजखड़समा, झारखंड

Related Articles

Back to top button