
अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती…..मुख्य मार्गों से हटाए गए अनधिकृत व्यवसाय….
बिलासपुर– यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एक सघन अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
इस विशेष अभियान के तहत मुंगेली नाका से नेहरू चौक व महामाया चौक तक फैली अवैध पार्किंग, नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहन और मुख्य मार्गों पर संचालित हो रहे फुटकर व्यवसायों पर सख्त कार्यवाही की गई।
सरकारी कार्यालयों के सामने भी दिखी लापरवाही
कार्रवाई के दौरान यह पाया गया कि कलेक्ट्रेट, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत सीईओ कार्यालय और जिला न्यायालय परिसर जैसे महत्वपूर्ण सरकारी भवनों के सामने भी बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किए जा रहे हैं।
इस पर पुलिस ने संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर निर्धारित परिसर में ही वाहन खड़ा करने के निर्देश प्रसारित करने का आग्रह किया है।
बार काउंसिल से भी किया गया समन्वय
माननीय जिला न्यायालय के बाहर वाहनों की अत्यधिक संख्या और यातायात अवरोध को देखते हुए बार काउंसिल के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर न्यायालय आने वाले आगंतुकों को मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
मल्टीलेवल पार्किंग के उपयोग पर जोर
पुलिस ने यह भी बताया कि नगरीय प्रशासन द्वारा क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, फिर भी वाहन चालक मुख्य सड़कों पर ही वाहन पार्क कर रहे हैं। इससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है बल्कि आम नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ट्रैफिक पुलिस की अपील:
बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों और कार्यालय आने-जाने वालों से अपील की है कि वे:
निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।
मुख्य मार्गों को बाधित न करें।
मल्टीलेवल पार्किंग को प्राथमिकता दें।
“शहर में यातायात की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। ट्रैफिक नियमों के पालन से ही हम एक सुचारु और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं।”